इटारसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्यभारत प्रांत का संघ शिक्षा वर्ग (व्यवसायी) 2024 का आयोजन 18 मई से 02 जून 2024 तक सेवा भारती छात्रावास ग्राम-धुरपन में हो रहा है। समापन कार्यक्रम 02 जून 2024, रविवार को इटारसी में आयोजित है।
कार्यक्रम गांधी स्टेडियम में 2 जून को शाम 5:30 बजे से होगा। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मोहन खण्डेलवाल, अध्यक्ष, उद्योग संघ इटारसी एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. दिनेश अखिल भारतीय कार्यकारणी सदस्य मार्गदर्शन देंगे। सर्वाधिकारी घनश्याम रघुवंशी, विभाग संघचालक धन्नालाल दोगने ने नागरिकों से इस आयोजन में शामिल होने का अनुरोध किया है।