राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का शिक्षा वर्ग सेवा भारती छात्रावास में प्रारंभ

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। 15 दिवस तक चलने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ शिक्षा वर्ग का प्रारंभ इटारसी स्थित सेवा भारती के छात्रावास डोलरिया रोड धुरपन ग्राम में हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्यभारत प्रांत के प्रांत कार्यवाह हेमन्त सेठिया, वर्ग कार्यवाह कदम सिंह मीणा एवं सर्वाधिकारी घनश्याम रघुवंशी उपस्थित रहे। सामूहिक जीवन को व्यापक संदर्भ में समझना, स्वयं के लिए कठोर अनुशासन रखना, अपनी सुविधा से पूर्व दूसरों की सुविधा का ध्यान रखना, उक्त विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, संघ शिक्षा वर्ग (तरूण व्यवसायी) के सर्वाधिकारी घनश्याम रघुवंशी ने संघ शिक्षा वर्ग के उद्घाटन सत्र में व्यक्त किए।

श्री रघुवंशी ने कहा कि संघ शिक्षा वर्ग में हमें मन की साधना, स्व-अनुशासन, त्याग में आगे, भोग में पीछे, सामूहिक जीवन में होने वाली असुविधा को स्वीकार करते हुए प्रशिक्षण लेना है। प्रशिक्षण में हमें ध्यान रखना है कि शिक्षार्थी करने वाले हैं, अर्थात सीखने की भूमिका में हैं। शिक्षक कराने वाले अर्थात सिखाने वाले हैं। संचालन टोली देखने वाली अर्थात सभी व्यवस्थित हो इसका ध्यान रखने वाली है। 15 दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण वर्ग में मध्य भारत प्रांत के संघ की रचना अनुसार 31 जिलों के 324 शिक्षार्थी प्रशिक्षण लेने वाले हैं।

इस संघ शिक्षा वर्ग में प्रात: 04:30 बजे से रात्रि 10 बजे तक के संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम को तैयार किया गया है। 2 जून 2024 सायंकाल 4:45 बजे गांधी स्टेडियम इटारसी में प्रकट उत्सव के साथ संघ शिक्षा वर्ग (तरूण व्यवसायी) का समापन समारोह संपन्न होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!