इटारसी। राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी जिला नर्मदापुरम इटारसी की सभी महिला सदस्यों ने जरूरतमंद लोगों को इन दिनों पड़ रही ठंड से बचाने अपना सेवा कार्य प्रारंभ किया है। पूर्व के वर्षों में भी संगठन की सदस्य इस तरह के सेवा कार्य करती रही हैं।
संगठन की जिलाध्यक्ष अर्चना मालवीय ने बताया कि जरूरतमंदों को ठंड से बचाने सभी सदस्यों ने मिलकर गर्म कपड़े एवं खाने की कुछ वस्तुएं गुरुद्वारा परिसर एवं रेलवे स्टेशन पर वितरित की हैं।
इस अवर पर जिला अध्यक्ष अर्चना मालवीय, ब्लॉक अध्यक्ष चांदनी शुक्ला, महामंत्री ममता मालवीय, महासचिव साधना मालवीय, संगठन मंत्री नीलम मालवीय आदि सहयोगी रही।