इटारसी। राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी जिला नर्मदा पुरम इटारसी के तत्वावधान में आज हड्डियों की गुणवत्ता (बीएमडी) की निशुल्क जांच एवं परामर्श के लिए शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ड पार्षद कल्पेश अग्रवाल ने किया। शिविर में डॉ. नेहा भंडारे ने सभी मरीजों की जांच के आधार पर फ्री परामर्श दिया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि आयुर्वेद आज के समय की आवश्यकता है, इसे हमें नि:संकोच अपनाना चाहिए। इस अवसर पर हिन्दू वाहिनी की जिला अध्यक्ष अर्चना मालवीय, संरक्षक ममता मालवीय, ब्लॉक अध्यक्ष चांदनी शुक्ला, सचिव साधना मालवीय, ज्योति त्रिवेदी, रीता अग्रवाल, नीलम मालवीय, भावना यादव, सविता शर्मा, रंजना राजपूत, शीला मालवीय, किरण मालवीया, सपना चौहान ने मिलकर इस कैंप को सफल बनाया।
इस मौके पर डॉक्टर नेहा भंडारे का आभार व्यक्त किया। शिविर में श्री धूतपापेश्वर कंपनी के मैनेजर राजेश मालवीय एवं उनके सहयोगी लोकेश बारस्कर का बीएमडी कैंप में महत्वपूर्ण योगदान रहा। शिविर में लगभग 150 मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण हुआ।