राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी ने किया हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम
इटारसी। राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी जिला होशंगाबाद इटारसी की सदस्यों ने मिलकर मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम किया।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि समाजसेवी श्रीमती कल्पना डॉ.सीतासरन शर्मा, श्रीमती निशा जगदीश मालवीय, श्रीमती निधि पंकज चौरे चौरे, श्रीमती आराधना कल्पेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद श्रीमती ममता कौर, श्रीमती अरविंद जोगिंदर कौर, अदिति चौहान, रूबल जी व अन्य अतिथि महिलाएं शामिल हुईं।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अर्चना मालवीय, महामंत्री ममता मालवीय, महासचिव साधना मालवीय, ब्लॉक अध्यक्ष चांदनी शुक्ला, रीता अग्रवाल, नीलम मालवीय, संगीता साहू, भावना यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने योगदान दिया।
CATEGORIES social activity