चार दिन बंद रहेगा रसूलिया डबल फाटक
इटारसी। इटारसी-होशंगाबाद रोड पर पहाडिय़ा तिराहे पर स्थित रसूलिया रेलवे फाटक (Rasuliya double gate) चार दिन के लिए बंद किया जा रहा है। यह 7 नवंबर की सुबह 8 से 10 नवंबर की रात 9 बजे तक बंद रहेगा।
भोपाल मंडल रेल पीआरओ के अनुसार भोपाल मंडल के भोपाल-इटारसी रेल खंड पर होशंगाबाद-पोवारखेड़ा के मध्य किमी संख्या 759/06-08 पर स्थित समपार फाटक क्रमांक- 231 (रसूलिया डबल फाटक) पर अनुरक्षण कार्य किया जाना है। अनुरक्षण कार्य के दौरान 07 नवंबर 2021 की सुबह 08 बजे से 10 नवंबर 2021 की रात 09 बजे तक चार दिनों के लिए रसूलिया डबल फाटक सड़क यातायात हेतु पूर्णत: बन्द रहेगा।
रेलवे ने इस अवधि में वैकल्पिक मार्ग से यातायात चालू रखने के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद तथा थाना प्रभारी होशंगाबाद को उचित व्यवस्था करने हेतु अनुरोध किया गया है। रेलवे ने सड़क वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि उक्त अवधि में वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।