अग्रवाल समाज की कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी की रथयात्रा 3 को इटारसी आएगी

Rohit Nage

इटारसी। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन (All India Aggarwal Conference) द्वारा संचालित कुल देवी श्री आघ महालक्ष्मी रथयात्रा (Shri Aagh Mahalaxmi Rath Yatra) संपूर्ण भारी में भ्रमण कर रही है। यात्रा कन्नौद (Kannod) से इटारसी 3 अगस्त को आयेगी। गत 26 जुलाई से प्रारंभ यह यात्रा 10 अगस्त विभिन्न नगरों में जायेगी। 3 अगस्त, गुरुवार को सुबह यह यात्रा इटारसी (Itarsi) नगर की सीमा में प्रवेश करेगी।

तरुण अग्रवाल मंडल (Tarun Agarwal Mandal) के प्रवक्ता संजय शिल्पी (Sanjay Shilpi) ने बताया कि यात्रा को शहर के मुख्य मार्गों से निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर सीमा में प्रवेश के दौरान कुलदेवी की आरती होगी, नगर भ्रमण में विभिन्न स्थानों पर स्वागत, आरती की जाएगी। यात्रा रात्रि विश्राम अग्रवाल भवन (Agarwal Bhavan) में करेगी। समाज के अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल ने जिले के सभी अग्रवाल बंधुओं से निवेदन किया है यात्रा में शामिल होकर मां लक्ष्मी का पूजन जरूर करें। श्री अग्रवाल ने समाज के लोगों से निवेदन किया है कि वे स्वागत द्वार बनायें, अपने घरों पर साज-सज्जा करें, भ्रमण के दौरान रथयात्रा पर पुष्पवर्षा, जलपान की व्यवस्था, घर के द्वार पर रंगोली सजाएं, द्वार पर दीप जलायें, रथयात्रा में परिवार के सभी सदस्य शामिल हों।

Leave a Comment

error: Content is protected !!