- चूहों की रोकथाम के लिए रेलवे करा रहा पेस्ट कंट्रोल
इटारसी। मध्यप्रदेश के प्रमुख रेल जंक्शन इटारसी रेलवे स्टेशन में बढ़ रहे चूहों का अब सफाया होगा। इसके लिए पेस्ट कंट्रोल योजना 22 नवंबर से शुरू हो चुकी है। यह ठेका ताप्ती कार्पोरेशन को चार माह के लिए स्कवायर फिट के हिसाब से दिया गया है। चार माह के लिए कॉन्ट्रेक्ट 3 लाख 91 हजार 288 रूपए में दिया गया है। पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के अंतर्गत बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में पेस्ट कंट्रोल योजना सालों से बंद पड़ी थी।
बता दें कि पेस्ट कंट्रोल योजना बंद होने के कारण यहां चूहों की भरमार है। खरगोश के आकार के चूहे यहां प्लेटफार्म को खोखला कर रहे हैं, जिससे प्लेटफार्म धंस रहे हैं। सालों पूर्व प्लेटफार्म से चूहों का सफाया करने के उद्देश्य से रेलवे ने पेस्ट कंट्रोल योजना शुरू की थी। चूहों के बिलों में दवाई रखकर बिलों को बंद कर दिया जाता था। लेकिन कुछ सालों से यह योजना बंद होने के कारण एक बार फिर रेलवे जंक्शन पर चूहों की भरमार हो गई है, जो प्लेटफार्म को भीतर ही भीतर खोखला कर देते हैं, जिससे प्लेटफार्म धंस रहे हैं। ऐसा एक ही प्लेटफार्म पर नहीं बल्कि सभी प्लेटफार्म के हालात है।
बता दें कि रेलवे जंक्शन से ही जुड़ा मालगोदाम है, जहां लोडिंग अनलोडिंग के दौरान अनाज गिर जाता है, जिससे यहां चूहे पनप रहे हैं। मालगोदाम के अलावा प्लेटफार्म पर भी खानपान स्टाल के वेंडर खाद्य सामग्री फेंक देते हैं जिसके कारण यहां चूहों की संख्या बढ़ रही है। क्योंकि उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाना मिल जाता है। पहले भी चूहों की भरमार को देखते हुए रेलवे द्वारा पेस्ट कंट्रोल योजना शुरू की थी। जिससे चूहों की संख्या नाममात्र की हो गई थी लेकिन कुछ सालों से बंद पड़ी योजना के कारण एक बार फिर चूहों की संख्या बढ़ गई है जिनका सफाया करने रेलवे ने पेस्ट कंट्रोल योजना शुरू की है।
रेलवे को खर्च करने पड़ते हैं लाखों रुपए
दरअसल रेलवे प्लेटफार्म पर चूहों की संख्या बढ़ने के कारण वह नीचे से प्लेटफार्म को खोखला कर देते हैं। क्योंकि चूहे प्लेटफार्म के नीचे की मिट्टी और मटेरियल को खोद कर बाहर कर देते हंै। इसलिए प्लेटफार्म खोखला होने के कारण धंस जाते हैं। प्लेटफार्म धंसने के कारण रेलवे को उसका रखरखाव करना पड़ता है। जिस पर लाखों रूपए खर्च होते हैं। जिसे देखते हुए रेलवे ने पेस्ट कंट्रोल योजना शुरू की है। यहां चूहों का सफाया होने के साथ ही प्लेटफार्म की सुरक्षा भी हो जाएगी। यहां बढ़ रही चूहों की संख्या के कारण रेलवे स्टेशन ही नहीं बल्कि आसपास के रहवासी भी परेशान हैं, क्योंकि यही चूहे मालगोदाम और रेलवे स्टेशन से बाहर आकर आसपास के घरों के साथ ही रेलवे स्टेशन से जुड़ी दुकानों में भी घुसकर भारी नुकसान कर रहे है। लेकिन अब जल्द ही इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
इनका कहना है…
रेलवे जंक्शन पर बढ़ रही चूहों की संख्या को देखते हुए पेस्ट कंट्रोल योजना शुरू की गई है। क्योंकि यही चूहे प्लेटफार्म को खोखला करने के साथ ही कार्यालयों में रखे रिकार्ड भी खराब का रहे थे। अब जल्द ही यहां चूहों से मुक्ति मिल जाएगी।