
आरबीएफ क्लब को विधायक निधि से राशि मिली, मैदान पर बैंच लगी
इटारसी। रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब ने फुटबाल मैदान पर बैंच के लिए विधायक निधि से राशि मिलने पर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा का आभार व्यक्त किया है।
बता दें कि पिछले दिनों हुई फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा ने बीस हजार की राशि देने का की घोषणा की थी एवं 6 बेंच रेलवे स्कूल मैदान पर लगाने ग्राम पंचायत मेहरागांव को निर्देशित किया था। रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब एवं न्यू यार्ड के समस्त नागरिकों ने फुटबॉल क्लब के खिलाडिय़ों ने रेलवे कर्मचारियों ने विधायक का आभार व्यक्त किया जिन्होंने क्लब को 20 हजार रुपए की राशि प्रदान की एवं 6 बेंच रेलवे स्कूल मैदान पर लगवाई। क्लब के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने बताया कि अगले वर्ष जनपद अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत मेहरा गांव के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता करायी जाएगी।