होशंगाबाद। यहां पुलिस ग्राउंड (Police Ground) पर आयोजित अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता में रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब (Railway Boys Football Club) ने आज सेमीफाइनल में इंदौर को 3-0 के भारी अंतर से शिकस्त दी और फाइनल में प्रवेश किया।
उल्लेखनीय है कि आज पहला मैच दोपहर 3 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विजय पुरोहित, संतोष रिछारिया, बलराम सोनिया, योगेश लाला, राकेश मसीह ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। मैच के पहले हाफ में रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब को पेनाल्टी मिली जिसमें थापा ने 1-0 से टीम को बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में शुभ्र तिवारी ने दूसरा गोल किया। मैच के लगातार 40 वे मिनट में थापा ने तीसरा गोल करके टीम को 3-0 से बढ़त दिलाई।
रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब के द्वारा समिति को श्याम किशोर तिवारी की स्मृति में एवं मोनू लाला की स्मृति में ट्रॉफी प्रदान की गई जो फाइनल में विजेता टीम को प्रदान की जाएगी। आज के पहले मैन ऑफ द मैच इंदौर के 7 नंबर के खिलाड़ी को रेलवे बॉयज क्लब द्वारा दिया गया। कल फाइनल मैच रेलवे बॉयस फुटबॉल क्लब एवं पैरामाउंट क्लब होशंगाबाद के मध्य दोपहर 3 बजे खेला जाएगा। उक्त जानकारी रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब न्यूयार्ड के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने दी है।