---Advertisement---

आरबीएफसी की अंडर-16 फुटबाल प्रतियोगिता कल से

By
On:
Follow Us

इटारसी। रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब (Railway Boys Football Club) द्वारा आयोजित अंडर 16 फुटबॉल प्रतियोगिता मैत्री मैच एवं ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता (Open Football Competition) का कल शुभारंभ होगा। कल 9 दिसंबर को गुरुकुल नर्मदापुरम (Gurukul Narmadapuram), यंग बॉयज नया यार्ड (Young Boys Newyard), नर्मदा एकेडमी (Narmada Academy) और फाइटर (Fighter) अंडर-16 के मध्य मैच खेले जाएंगे।

क्लब के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी (Pritam Tiwari) ने बताया कि रेलवे कर्मचारी एवं उनके बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए जिले में जूनियर खिलाडिय़ों को खेलने का मौका मिले, जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में प्रतिभाओं को बढ़ाने अंडर 16 फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा। क्लब के सचिव देवेंद्र खाड़े (Devendra Khade) ने बताया कि जिले की 16 टीमें अंडर-16 फुटबाल प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। इसके पश्चात मैत्री चैरिटी मैच होंगे एवं ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता होगी। शुभारंभ की पूरी तैयारी हो चुकी है। उक्त जानकारी प्रशिक्षक राकेश मसीह, गुरमुख सैनी ने दी है।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, जनपद सदस्य भूपेंद्र चौकसे, मध्य प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष गुड्डन पांडे, पार्षद राकेश जाधव, सरपंच जितेंद्र पटेल, लाल झंडा यूनियन के मंडल अध्यक्ष टी गौतम, सीनियर डीएमई डीजल जितेंद्र श्रीवास्तव, सीनियर डीईई टीआरएस सचिन शर्मा, एडीएमई आशीष झारिया, एईएन अशोक कुमार मालवीय, प्रकाश खेवले, लाल झंडा यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष आरके यादव, समाज कल्याण केंद्र भोपाल के सचिव नितिन परमार, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी इटारसी गौरव बुंदेला सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष जितेंद्र ओझा, जन भागीदारी अध्यक्ष एमजीएम कॉलेज अध्यक्ष नीरज जैन, जीआरपी थाना प्रभारी राम स्नेही चौहान, क्लब के संरक्षक दिलीप मैना, जय किशोर चौधरी, एडवोकेट अशोक शर्मा, विधायक प्रतिनिधि अशोक साक्कले खेल एवं युवक कल्याण प्रकोष्ठ इटारसी उपस्थित रहेंगे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!