इटारसी। आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ मुख्य शाखा ने भोपाल मंडल के कोषाध्यक्ष इटारसी के शीर्ष नेतृत्व भागीरथ मीना के साथ मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य नितिन ओंकार मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, सचिव योगेश चौरे, रविंद्र, हरि, अविनाश, सौरभ पांडे उपाध्यक्ष रोहित बग्गन, राजेंद्र कुमार दीपक कनौजिया, मनोज कुमार के साथ सैकड़ों रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे अस्पताल पहुंचकर संकल्प यात्रा के अंतर्गत सभी रेलवे कर्मचारियों से जनसंपर्क किया एवं आज बोनस का कलेक्शन भी किया।
इस अवसर पर बुके एवं संघ का बैग देकर डॉ. शिवम कुलश्रेष्ठ एवं सभी डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह के तौर पर प्रदान किया। आज यूथ विंग के उपाध्यक्ष अंकित राय का जन्मदिन भी था, उनका भी स्वागत किया। शिवम कुलश्रेष्ठ चिकित्सा अधीक्षक इटारसी से जबलपुर स्थानांतरण हो रहे थे, उनको भी उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शनिवार को सुबह सिक लाइन न्यू यार्ड इटारसी में आम सभा सुबह 9 बजे होगी। उक्त जानकारी मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने प्रदान की।