इटारसी। महाराष्ट मंडल इटारसी के तत्वावधान में गुड़ी पड़वा के पावन मौके से मराठी शाला में श्रीराम रक्षा स्तोत का वाचन प्रारंभ हो गया है। यह कार्यक्रम रामनवमी के दिन 30 मार्च तक चलेगा।
समाज के गजानन बोरीकर ने बताया कि प्रतिदिन श्री रामरक्षा स्तोत्र का वाचन (11 आवर्तन) के साथ-साथ श्री मारुति स्तोत्र एवं श्री हनुमान चालीसा का भी सभी ने मिलकर वाचन किया। यह वाचन 30 मार्च श्री रामनवमी तक प्रतिदिन किया जाएगा।