होशंगाबाद। त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम चुनाव हेतु राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार होशंगाबाद जिले में पहले और दूसरे चरण में शामिल विकासखंडों के जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, पंच एवं सरपंच के लिए नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया जारी है।
नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2021 है। जिला पंचायत सदस्य के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय होशंगाबाद में नामांकन फॉर्म अभ्यर्थियों द्वारा भरे जा रहे हैं। गुरुवार 16 दिसंबर को जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचन क्षेत्र वार्ड क्रमांक 11 शोभापुर की श्रीमती वंदना मेहरा एवं वार्ड क्रमांक 10 के मलखान सिंह द्वारा नामांकन फॉर्म भरा गया। अपर कलेक्टर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर आदित्य झारिया ने बताया कि जिले में जिला पंचायत सदस्य कुल 15 सदस्यों के चुनाव किए जायेंगे। जिनमें से प्रथम और द्वितीय चरण में 9 वार्डों के निर्वाचन हेतु अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन भरने की कार्रवाई की जा रही है।