हनुमान चालीसा का पाठ कर दी, स्वर्गीय दादा हरणे को श्रद्धांजलि

Post by: Rohit Nage

राजेश शुक्ला, सोहागपुर। वर्ष 1980 से सोहागपुर (Sohagpur) क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक दादा मधुकर राव हरणे (former minister and former MLA Dada Madhukar Rao Harne) को आम नागरिकों ने हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर श्रद्धांजलि में शामिल समाजसेवी एवं नागरिकों ने कहा दादा हरणे ने कभी भी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया था। दादा हरणे एक सच्चे जनसेवक थे। विपक्षी दल के लोगों के साथ भी वे सदैव सौम्य व्यवहार करते थे। उनका जीवन सादा एवं व्यवहार में ईमानदारी थी। दादा हरणे ने अपने संपूर्ण जीवन काल में सिद्धांत की राजनीति की है। दादा राष्ट्रवादी विचारधारा के कारण दो बार जेल गए।

श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से समाजसेवी बाल पुरी गोस्वामी, पूर्व पार्षद चंद्रकांत चौरसिया, एडवोकेट मंगल सिंह रघुवंशी, अशोक वरंदानी, कृष्ण कुमार पालीवाल, अनिल चौरसिया, राजेश शुक्ला संतोष सराठे, समाजसेवी राजकुमार रघुवंशी, हेम कुमार दीवान, नागेंद्र मंडलोई, प्रांजल तिवारी, संजय दीक्षित ,विक्रम रघुवंशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!