टिकट चेकिंग में रिकॉर्ड टूटे, एक माह में 6.72 करोड़ की कमाई

Post by: Poonam Soni

भोपाल। रेल मंडल भोपाल (Rail Mandal Bhopal) पर टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा बिना टिकट/अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों विरुद्ध टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत माह जून 2021 में मंडल से गुजरने वाली विभिन्न गाडिय़ों में टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा सघन टिकट जांच की गई।
टिकट जांच के दौरान बिना टिकट/अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के कुल 95025 मामले पकड़े गए, जिनसे अतिरिक्त किराया एवं जुर्माना सहित कुल रुपये 6.72 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ, जो कि अब तक के टिकट चेकिंग से एक माह में प्राप्त किसी भी राजस्व से सर्वश्रष्ठ है। भोपाल मंडल पर इससे पूर्व टिकट चेकिंग से माह अप्रैल -2018 सबसे उच्चतम आंकड़ा रुपये 2.52 करोड़ हासिल किया था, जिसे पीछे छोड़ते हुए माह जून-2021 में रुपये 6.72 करोड़ का राजस्व कमाया, जो कि 167 प्रतिशत अधिक है।
मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर (Railway Manager Uday Borwankar) के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश के नेतृत्व में भोपाल मंडल पर टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा बिना टिकट/अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!