नर्मदापुरम। 13 एमपी बटालियन (13 MP Battalion) से संबद्ध समेरिटंस हायर सैकंड्री स्कूल मालाखेड़ी (Samaritans Higher Secondary School Malakhedi) नर्मदापुरम (Narmadapuram) में आज कमान अधिकारी कर्नल हरप्रीत सिंह (Colonel Harpreet Singh), एडम आफिसर एस चटवाल (Adm Officer S Chatwal) के निर्देश एवं सूबेदार मेजर जीबी सिंह (Subedar Major GB Singh), समेरिट्स ग्रुप के डॉ. आशुतोष कुमार शर्मा (Dr. Ashutosh Kumar Sharma), प्राचार्य प्रेरणा रावत (Prerna Rawat), एनसीसी मैनेजर प्रदीप यादव (Pradeep Yadav) की उपस्थिति में 25 जूनियर डिवीजन के एनसीसी कैडेट्स की भर्ती प्रक्रिया हुई।
सर्वप्रथम 200 मीटर दौड़ आयोजित हुई, बच्चों का कद, वजन, सीटअप पुशअप लिया। उसके उपरांत मौखिक परीक्षा ली गई। इस सारी प्रक्रिया को संपन्न कराने में एसोसिएट एनसीसी आफिसर टीओ विजय प्रकाश श्रीवास्तव, हवलदार सतीश कुमार, हवलदार मनोज कुमार, केयर टेकर आफिसर ममता चौहान एवम सीनियर एनसीसी केडिट्स ने सहयोग प्रदान किया।