मध्यप्रदेश में नर्मदापुरम सहित एक दर्जन जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट

मध्यप्रदेश में नर्मदापुरम सहित एक दर्जन जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट

इटारसी। आगामी चौबीस घंटे में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है। मध्यप्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में मौसम विभाग ने अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी दी है। इन जिलों में 115.6 मिमी से 230 मिमी तक वर्षा होने का रेड अलर्ट है। इन जिलों में भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, विदिशा, रायसेन और बैतूल जिले शामिल हैं।

इसी तरह से कुछ स्थानों पर कटनी और पन्ना जिलों में भी अति भारी वर्षा 64.5 मिमी से 204.4 मिमी तक वर्षा हो सकती है। यहां भी रेड अलर्ट है। रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, हरदा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, दतिया जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के साथ कहीं-कहीं अति भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं मध्यम से भारी वर्षा वाले जिलों में सीधी, सिंगरौली, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, बुरहानुपर, खंडवा, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, श्योपुरकलॉ जिले शामिल हैं। यहां 45 मिमी से 85 मिमी तक वर्षा हो सकती है।

रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में तथा बुरहानपुर, खंडवा जिलों में अधिकांश स्थानों पर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर जिलों में अनेक स्थानों पर, मंदसौर एवं नीमच जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा, गरज-चमक के साथ बौछारों वाला मौसम रहेगा। नर्मदापुरम जिले में वर्षा नर्मदापुरम 24.4 मिमी, सिवनी मालवा 0.5, इटारसी 4.4, माखन नगर 23, सोहागपुर 4.6, पिपरिया 14.6, बनखेड़ी 22.6, पचमढ़ी 22.6 और डोलरिया 4.1 मिमी वर्षा दर्ज।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: