इटारसी। मध्यप्रदेश में पहली बार अत्यधिक भारी वर्षा का रेल अलर्ट जारी किया है। अब तक आरेंज अलर्ट और यलो अलर्ट ही जारी होते रहे हैं। इस सीजन में पहली बार आधा दर्जन से अधिक जिलों में रेड अलर्ट, डेढ़ दर्जन जिलों में अति भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट और एक दर्जन जिलों में मध्यम से भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार उमरिया, कटनी, जबलपुर, मंडला, पन्ना, दमोह, शिवपुरी जिलों में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी वर्षा (115.6 मिमी से 220 मिमी) और वज्रपात का रेड अलर्ट है। सीधी, सिंगरौली, रीवा, सतना, शहडोल, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, विदिशा, अशोकनगर, गुना, श्योपुरकलॉ और रायसेन जिलों में कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा (64.5 मिमी से 204.5 मिमी) और वज्रपात का आरेंज अलर्ट, सीहोर, भोपाल, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, अनूपपुर, निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी वर्षा (45 मिमी से 75 मिमी) और वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसी तरह से रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, उज्जैन एवं इंदौर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा एवं वज्रपात के साथ गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है।