इटारसी। मध्यप्रदेश में भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी हुआ है। शाम के बुलेटिन में मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के अनेक जिलों में 15 मिमी प्रतिघंटे बारिश का अलर्ट जारी किया है।
भारी वर्षा वाले रेड अलर्ट के जिलों में विदिशा, भोपाल, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, छिंदवाड़ा और सिवनी शामिल हैं जबकि मध्यम वर्षा वाले ऑरेंज अलर्ट के जिले मुरैना, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, इंदौर, धार, बड़वानी, बैतूल, सागर, बालाघाट, डिंडोरी, शहडोल और सिंगरौली शामिल हैं। यहां 5 से 15 मिमी प्रतिघंटे बारिश की संभावना है।