लाल झंडा यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव कल इटारसी आएंगे

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव अपने अल्प प्रवास पर इटारसी की चारों शाखाओं के कोर्डिनेशन की मीटिंग लेने कल रविवार, 7 अप्रैल को जनशताब्दी एक्सप्रेस से जबलपुर से इटारसी आएंग।

यूनियन प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने बताया कि इटारसी को चारों ब्रांचों की कोर्डिनेशन की मीटिंग इंजीनियरिंग शाखा इटारसी में सुबह 10 बजे प्रारंभ होगी एवं इसके पश्चात महामंत्री भोपाल के लिए रवाना होंगे।

यूनियन के जोनल अध्यक्ष और सचिव टीके गौतम, मंडल अध्यक्ष आरके यादव ने चारों ब्रांचों के अध्यक्ष सचिव, युवा विंग, महिला विंग एवं सभी सदस्यों से अपील की है कि 7 अप्रैल सुबह जनशताब्दी एक्सप्रेस 9:10 प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर उपस्थित होकर महामंत्री का स्वागत करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!