इटारसी। महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन पंजाब द्वारा चंडीगढ़ में 10 से 11 फरवरी दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में अमृत 2.0 मिशन के तमाम घटकों की जानकारी भोपाल व नर्मदापुरम संभाग के नगरपालिका अध्यक्षों को दी जा रही है।
पंजाब में हो रहे प्रशिक्षण में शामिल होने गये इटारसी नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि सुबह 9 बजे से शाम 4.45 तक सेशन चल रहा है। पहला सेशन एमजीएसआईपीए के एमडीसी संकेत जैन और जसविंदर सिंह ने लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अमृत 2.0 योजना से होने वाले रिफार्म की जानकारी दी जा रही है।
श्री चौरे ने बताया कि अपशिष्ट प्रबंधन समाधानों और अपशिष्ट प्रबंधन में आने वाली समस्याओं की पूरी जानकारी दी गई और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर विभिन्न नीतियों और नियमों पर भी संक्षेप में चर्चा की गई। वाटर और वेस्ट वाटर के उपयोग को कैसे किया जा सकता है यह बताया जा रहा है। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि प्रशिक्षण लेने के लिए 20 से अधिक नगरपालिका अध्यक्ष पहुंचे हैं।