रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से बदलेगा नर्मदापुरम संभाग का औद्योगिक परिदृश्य

Post by: Rohit Nage

Regional Industry Conclave will change the industrial scenario of Narmadapuram division.
Bachpan AHPS Itarsi
  • हरदा, बैतूल एवं नर्मदापुरम जिले के उत्पादनों पर आधारित रहेगा सेक्टोरियम सत्र

नर्मदापुरम। एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक विशाल सिंह चौहान ने कल 7 दिसंबर को आयोजित होनी वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए नर्मदापुरम के पत्रकारों को बताया कि नर्मदापुरम संभाग की रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव एक मील का पत्थर साबित होगी। इससे नर्मदापुरम संभाग का औद्योगिक परिदृश्य बदलेगा।

कॉन्क्लेव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य संभाग में निवेश के अवसर पैदा करना और नर्मदापुरम संभाग की विशेषता को दुनिया के सामने दिखाना है। श्री चौहान ने बताया कि कॉन्क्लेव में हरदा, बैतूल एवं नर्मदापुरम जिले के उत्पादनों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। साथ ही स्थानीय उत्पादनों पर आधारित सेक्टोरियम सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। कॉन्क्लेव में पर्यटन, बांस उद्योग, सागौन, रीन्यूवल एनर्जी, सूक्ष्म लघु उद्योग पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा। 03 सेक्टोरियम सत्र आयोजित किए जाएंगे।

मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव कॉन्क्लेव का शुभारंभ कर उद्योगपतियों से वन-टू-वन मीटिंग व राउंड टेबलवार मीटिंग करेंगे। विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण भी होगा। अब तक 4 हजार 800 लोगों ने अपने रजिस्ट्रेशन कराएं हैं जो कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। कॉन्क्लेव में विभिन्न इकाईयों का शिलान्यास होगा। कॉन्क्लेव में डेलीगेट्स एवं अतिथियों को स्थानीय एवं पारंपरिक लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे। कनाडा, वियतनाम, मैक्सिको, नीदरलैंड, और अन्य देशों के निवेशक आएंगे। निवेशकों के रुकने की व्यवस्था भोपाल एवं नर्मदापुरम में की गई है।

अब तक 30 से 35 कंपनी ने रिन्यूवल ऐनर्जी में रूचि दिखाई है। कलेक्टर सोनिया मीना ने कहा कि बड़े उद्योग नर्मदापुरम जिले में हैं। 50 करोड़ एवं 100 करोड़ की इकाईयों की स्थापना भी मोहासा में हुई है। रिन्यूवल ऐनर्जी पर विशेष रूप से फोकस किया गया है। रिन्यूवल ऐनर्जी इकाईयों की स्थापना मोहासा बाबई में फेस-1 में होना संभावित है। पार्किंग एवं ट्रैफिक व्यवस्था एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि गल्ला मंडी नर्मदापुरम, निर्माणाधीन अस्पताल, आईटीआई रोड, ड्रीम इंडिया स्कूल आईटीआई रोड, शासकीय माध्यमिक शाला आईटीआई रोड नर्मदापुरम तथा सिग्नेचर रिजॉर्ट नर्मदापुरम में सामान्य पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

पत्रकार एवं मीडिया के लिए संभागीय आईटीआई के गेट नंबर 3 के सामने पार्किंग व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार मीनाक्षी चौराहा से डबल फाटक एवं डबल फाटक से भोपाल तिराहा तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा तथा हरियाली चौराहे से हाउसिंग बोर्ड होते हुए कुलामड़ी रोड जेल तिराहा की तरफ सामान्य ट्रैफिक डायवर्सन किया गया है। उन्होंने बताया कि हरियाली चौराहे तथा डबल फाटक के बाद केवल पास धारी व्यक्ति को ही आगे जाने की अनुमति प्राप्त होगी उक्त स्थान पर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग व्यवस्था भी की गई है।

error: Content is protected !!