समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए पंजीयन 28 फरवरी तक

Post by: Aakash Katare

नर्मदापुरम। किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय का पंजीयन 28 फरवरी तक किया जाना है। खाद्य विभाग ने बताया कि गेहूं विक्रय करने के लिए किसानों का पंजीयन स्वयं के मोबाइल, कम्प्यूटर, ग्राम पंचायतों के सुविधा केन्द्र, सहकारी समिति, महिला स्व-सहायता समूह, एफपीओ, एफपीसी केन्द्रों पर नि:शुल्क पंजीयन किया जा रहा है।

जिले में लोकसेवा, एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर केन्द्रों पर निजी व्यक्तियों द्वारा साइबर कैफे पर 50 रुपए शुल्क जमा कराकर 28 फरवरी तक प्रात: 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक पंजीयन करवा सकते हैं। खाद्य विभाग ने बताया कि सिकमी, बटाईदार एवं वन पट्टाधारी किसानों के पंजीयन सहकारी समिति, महिला स्व-सहायता समूह, एफपीओ, एफपीसी केन्द्रों पर किए जाएंगे।

किसानों का पंजीयन केवल उसी स्थिति में हो सकेगा जब भू-अभिलेख में दर्ज खाते एवं खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधार कार्ड में दर्ज नाम से होगा। दस्तावेजों में विसंगति होने पर पंजीयन का सत्यापन तहसील कार्यालय से कराया जाएगा। गेहूं पंजीयन के लिए आधार नम्बर का वेरिफिकेशन लिंक मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी से या बायोमेट्रिक डिवाइस से किया जाएगा।

किसान के परिवार में जिन सदस्यों के नाम भूमि होगी वे सभी अपना पृथक-पृथक पंजीयन कराएं। किसान भूमि अगर अन्य जिले में है तो उस जिले में पंजीयन कराया जाएगा। किसानों को फसल बेचने के लिए एसएमएस की अनिवार्यता: को समाप्त कर दिया गया है। किसान फसल बेचने के लिए निर्धारित ई-पंजीयन पोर्टल पर अपने नजदीक के उपार्जन केन्द्र एवं तिथि तथा समय का चयन कर स्लॉट बुक कर गेहूं का विक्रय कर सकेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!