खेल अकादमियों के लिए टैलेंट सर्च के लिए रजिस्ट्रेशन 18 अगस्त तक

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी होशंगाबाद उमा पटेल (Uma Patel) ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, जनजाति कार्य विभाग म.प्र. के सयुक्त प्रयास द्वारा इस वर्ष खेल अकादमियों के लिए टेलेन्ट सर्च का आयोजन किया जाना है जिसमें 7वीं कक्षा से 12 वीं कक्षा तक के विधार्थी जिसकी आयु कम से कम 12 वर्ष व अधिकतम18 वर्ष के भाग ले सकेगें। यह टेलेन्ट सर्च 24 अगस्त से 04 सितम्बर 2021 के मध्य जिला मुख्यालय पर किया जायेगा। इस हेतु ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन https://www.dsywmp.gov.in/TalentSearch2021) किया जा सकेगा। खिलाडियों को18 अगस्त 2021 की रात्रि 11:59 बजे तक जानकारी दर्ज करना होगी, खिलाडी रजिस्ट्रेशन करने के लिए विभागीय पोर्टल पर भी जा https://dsywmp.gov.in रजिस्ट्रेशन कर सकते है। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के पश्चात ही खिलाडी टेलेन्ट सर्च में भाग ले सकेगें जिला स्तर पर टेलेन्ट सर्च कार्यक्रम की तिथि, समय एवं स्थान की जानकारी पृथक से उपलब्ध कराई जायेगी।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!