नर्मदापुरम। नर्मदा कॉलेज (Narmada College) में आज मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ योजना (Chief Minister Learn and Earn Scheme) के शुभारंभ का सीधा प्रसारण प्राचार्य, प्राध्यापकों, जनप्रतिनिधि और विद्यार्थियों द्वारा देखा जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) ने इस योजना का एप लॉन्च किया। विद्यार्थियों द्वारा गूगल फॉर्म ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) भरे गए।
उल्लेखनीय है इसके अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन की युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए कौशल के आधार पर आठ से दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता भत्ता राशि के रूप में प्रदान की जाएगी जब वे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे होंगे। प्राचार्य डॉ ओ एन चौबे (Principal Dr. O. N. Choubey) ने योजना का उद्देश्य युवाओं को बताते हुए कहा कि उद्योगोन्मुखी प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक और प्रक्रियाओं में दक्षता प्राप्त करनी होगी। इस दौरान वे अपने स्किल्स बेहतर रूप से विकसित कर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। आज 58 छात्र और 106 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन भी किए।
प्राचार्य ने यह भी बताया कि युवाओं को रोजगार के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने कंपनियों से अनुबंध किया है, हायर सैकंड्री, आईटीआई और डिप्लोमाधारी युवाओं को योग्यतानुसार इस अवधि में 3 महीने से 1 वर्ष तक प्रशिक्षण और भत्ता प्राप्त होगा जिसके बाद युवा लाभार्थी उसी कंपनी में या बाहर अन्य कंपनियों में जॉब कर सकेंगे या अपना व्यवसाय शुरू कर सकेंगे। कार्यक्रम में डॉ एससी हर्ने, डॉ अमिता जोशी, डॉ कमल चौबे, डॉ आर एस बोहरे, डॉ बीएस आर्य, सांसद प्रतिनिधि मनीष परदेसी, विधायक प्रतिनिधि बबलू चौकसे, डॉ बीएल राय, डॉ बीसी जोशी, डॉ कमल वाधवा, डॉ एनआर अडलक, डॉ कुमुदिनी गार्गव तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।