भोपाल स्टेशन का कायाकल्प, स्वच्छ परिसर से सुखद अनुभूति

भोपाल स्टेशन का कायाकल्प, स्वच्छ परिसर से सुखद अनुभूति

भोपाल। यदि आप भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) पर जाएं और आपको वहां स्वच्छ वातावरण के साथ ही सुखद अनुभूति हो तो आश्चर्य मत कीजिए। ये स्वच्छता पखवाड़े (Swachhta Pakhwada) में रेल अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई कोशिश का ही नतीजा है कि न सिर्फ स्टेशन पर बेहतर सफाई हुई बल्कि यात्रियों को भी गंदगी फैलाने से बचने के लिए जागरुक किया गया। न सिर्फ रेलवे स्टेशन (railway station) बल्कि ट्रेनों के भीतर और रेलवे परिसर में भी सफाई की बेहतर व्यवस्था देखी जा रही है। मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय (Divisional Railway Manager Saurabh Bandopadhyay) के मार्गदर्शन में भोपाल मंडल रेल प्रशासन संरक्षित, सुरक्षित एवं सुगम रेल परिचालन के साथ ही अपने रेल यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर एवं गाडिय़ों में स्वच्छ, सुंदर एवं सुखद अनुभूतिपरक वातावरण मुहैया कराने में सफल हुए है, और इस दिशा में निरन्तर प्रयत्न शील है। मंडल रेल प्रशासन द्वारा निरंतर कराए सफाई कार्यों और यात्रियों द्वारा किये सहयोग के परिणामस्वरूप भोपाल स्टेशन परिसर चमचमाता हुआ नजर आ रहा है। चारों तरफ स्वच्छ वातावरण की सुखद अनुभूति हो रही है।

bhopal

संकल्प से किया साकार
भोपाल मंडल पर मनाए स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान सभी विभागों द्वारा स्वच्छता का संकल्प लेकर आपसी सामंजस्य से कार्य करते हुए विभिन्न गतिविधियों द्वारा स्टेशन परिसर एवं गाड़ी के डिब्बों की साफ सफाई सुनिश्चत की। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश ने बताया कि भोपाल स्टेशन पर चलाये गए स्वच्छता अभियान के दौरान स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्मों, कांकोर्स एरिया, सर्कुलेटिंग एरिया, एफओबी, रेलवे ट्रैक, यार्ड एरिया, शौचालयों आदि की गहन साफ सफाई सुनिश्चित कराई गई। अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर कूड़े कचरे का संग्रह कर उचित स्थान पर डिस्पोज किया।

यात्रियों को जागरुक किया
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से कचरे को निर्धारित डस्टबिन में ही डालने, प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग बन्द करने एवं स्टेशन की स्वच्छता बनाये रखने में रेल प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। स्टेशन पर उद्घोषणा प्रणाली द्वारा भी स्वच्छता जागरूकता संबंधी संदेशों का प्रसारण कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। गांधी जयंती के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय ने अधिकारियों के साथ भोपाल स्टेशन पहुंचकर स्टेशन परिसर की गहन सफाई में भाग लिया और यात्रियों को कपड़े के थैले बांटकर प्लास्टिक की वस्तुओं का उपयोग बन्द करने की अपील की।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!