
‘इंडियन आइडल 12’ के कंटेस्टेंट को गोद लेना चाहती हैं रेखा
MUMBAI: एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे उत्तराखंड के पवनदीप राजन की आवाज और गायकी से इस कदर प्रभावित हैं कि वे उन्हें गोद लेना चाहती हैं। दरअसल, रेखा हाल ही में ‘इंडियन आइडल’ में बतौर सेलेब्रिटी गेस्ट पहुंची थीं। एपिसोड उन पर ही केंद्रित था। इस दौरान पवनदीप ने फिल्म ‘सिलसिला’ का ‘देखा एक ख्वाब’ और ‘अगर तुम न होते’ का टाइटल सॉन्ग गाया। इस पर रेखा के साथ-साथ तीनों जजों विशाल ददलानी, हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ ने भी उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया। रेखा ने पवनदीप की गायकी की तारीफ की और उन्हें गोद लेने की इच्छा जाहिर कर दी। बाद में रेखा ने पवनदीप के साथ स्टेज पर ढोलक भी बजाई। रेखा पर पिक्चराइज यह एपिसोड इसी वीकेंड टेलीकास्ट किया जाएगा।
TAGS 'Indian Idol 12' contestantsIndian Idol 12Rekha wants to adopt 'Indian Idol 12' contestantsइंडियन आइडल 12.