रिश्तेदार आपस में झगड़े, तीन लोगों पर मामला दर्ज

रिश्तेदार आपस में झगड़े, तीन लोगों पर मामला दर्ज

इटारसी। ग्राम सोनासांवरी (Village Sonasawari) में बीती रात रिश्तेदारों में शराब पीने की बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। पुलिस (Police) में दोनों पक्षों ने एकदूसरे के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी है।
पहला झगड़ा गांव में कुलदीप गौर (Kuldeep Gaur) की दुकान के सामने हुआ जिसमें फरियादी शांतिबाई (Shantibai) पति भैयालाल झराने (Bhaiyalal Jharane) 45 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि सोम (Som) उर्फ शुभम (Shubham) पिता मोहनलाल झराने (Mohanlal Jharne) ने गालियां दीं और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है।
दूसरे मामले में टमटू की दुकान के सामने सोनासांवरी सोम उर्फ शुभम झराने पिता मोहन लाला झराने 24 वर्ष ने शिकायत की है कि उसके साथ रामसेवक उर्फ राजा पिता भैयालाल और संजय पिता भैयालाल झराने ने मारपीट की और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।



CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: