तमाम चिंताओं के बीच चर्चा में निकली सुकून की खबरें

Post by: Poonam Soni

इटारसी। तमाम चिंताओं, चर्चाओं और दिल दुखा देने वाली खबरों के बीच से दिल को राहत देने वाली कुछ खबरें भी सामने आयी हैं। जहां बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना के नये और संख्या में ज्यादा मामले आने के साथ ही अस्पताल में अव्यवस्थाओं की खबरें आयी तो शहर के तमाम संगठन, गणमान्यजन चिंतित हो गये। ये खबरें वाकई डराने वाली थीं। इसके बाद खबर आयी इटारसी ऑयल एवं फ्लोर मिल (Itarsi Oil and Floor Mill) ने सिविल अस्पताल को 6 ऑक्सीजन कंसिन्ट्रेटर दिये तो रात को जिले में 113 मरीजों के स्वस्थ होकर घर वापसी की खबर आयी। आज एक और राहतकारी खबर यह थी कि नटराज प्रोटीन्स भी जल्द छह आक्सीजन कंसिन्ट्रेटर देगा। एक नयी अस्पताल शहर को मिलेगी यह भी बड़ी राहत की खबर है। जिस सोशल मीडिया पर अब तक डर, खौफ की पोस्ट न करने की बातें होती थीं, उसी सोशल मीडिया का यह सकारात्मक रूप वाकई राहत दे रहा है।

शहर के अस्पताल के पास अब तक छह आक्सीजन कंसेंन्ट्रेटर हैं तो छह आगामी एक सप्ताह के भीतर मिलेंगे। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के प्रयासों से यह संभव हो सका है। पवारखेड़ा में फिर से कोविड केयर सेंटर प्रारंभ करना हो, अस्पतालों में पलंग की संख्या में इजाफा, अस्पताल की व्यवस्थाओं में बदलाव करके अधिक से अधिक सहयोगी वातावरण बनाने के प्रयास वे कर रहे हैं। हालांकि बड़ी विपदा और संसाधन सीमित होने से काफी कुछ चीजें अभी नियंत्रण में नहीं आ रही हैं, लेकिन ऑक्सीजन जैसी सर्वाधिक जरूरत पूरी होने के साथ ही अन्य चीजों पर भी तेजी से फोकस होगा, ऐसी उम्मीद की जानी चाहिए। सूत्र बताते हैं कि कोविड केयर सेंटर के लिए और भी जगह की तलाश उनकी टीम कर रही है। हो सकता है, जल्द कुछ और अच्छी खबरें शहर को मिले।

जल्द मिलेंगे 6 और ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर
नटराज प्रोटीन्स के संचालक कैलाश शर्मा (Director Kailash Sharma) ने भी विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) की पहल पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) में 6 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर देने का मन बनाया है। कोरोना महामारी के बीच सिविल अस्पताल (Civil hospital) में ऑक्सीजन की कमी महसूस की जा रही थी। शनिवार को इटारसी ऑइल एंड फ्लोर मिल ने 6 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर दिये थे, अब नटराज प्रोटीन्स द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत यह कार्य किया जा रहा है।

एक नयी हास्पिटल जल्द मिलने की उम्मीद
सोशल मीडिया पर शहर को निजी क्षेत्र में कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) बनाने की चर्चाओं के बीच जानकारी मिली है कि सांवरिया ग्रुप (Sanwaria Group) बहुत जल्द पुरानी इटारसी में तवाकालोनी गेट पर बन रही हॉस्पिटल शहर की सेवा में समर्पित करेगा। इस अस्पताल का काम भी तेजी से चल रहा है। इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं के बीच सांवरिया परिवार के करीबी, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत अग्रवाल को सतीश अग्रवाल सांवरिया ने दी है।

एक और अच्छी पहल हो सकती है
इन्हीं चर्चाओं के मध्य एक और सुझाव था कि यदि सिविल अस्पताल परिसर में ही कहीं ओपीडी (OPD) की व्यवस्था हो जाए तो राठी अस्पताल का भवन कोविड केयर सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस संबंध में भी राठी परिवार से राठी दाल मिल संचालक अनिल राठी (Anil Rathi) का सुझाव आया है कि सिविल अस्पताल के जो सामान्य मरीज हैं, वे राठी अस्पताल के हाल में शिफ्ट करके अस्पताल के अन्य वार्ड कोविड वार्ड बन सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!