इटारसी। चिलचिलाती धूप, आसमान के बादलों वाले मिले-जुले मौसम से अभी जल्दी राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग की मानें तो होशंगाबाद संभाग में अभी तेज वर्षा के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। हालांकि तेज हवा, बौछारों और बादलों वाला मिला जुला मौसम बना रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी चौबीस घंटे में होशंगाबाद एवं इंदौर संभाग के जिलों में अधिकांष स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। होशंगाबाद के अलावा जबलपुर, भोपाल, इंदौर और शहडोल संभाग के जिलों में तथा पन्ना, सागर एवं दमोह जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने या गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। आगामी दो दिन इसी प्रकार का मौसम बना रहेगा। पिछले चौबीस घंटे में केवल पचमढ़ी में 3 और पिपरिया में 2.4 मिमी वर्षा हुई है। शेष जिले में एक भी बूंद बारिश नहीं हुई।