इटारसी। संभाग को फिलहाल भारी बारिश (Heavy rain) से राहत है। अलबत्ता बौछारों वाला मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में संभाग के कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे का अनुमान बताया है। इसी तरह कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने/गिरने और तेज हवा की संभावना जतायी है। पिछले चौबीस घंटे में होशंगाबाद संभाग के कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है। संभाग के होशंगाबाद जिले के बाबई में 10 मिमी, सिवनी मालवा में 5 मिमी, पिपरिया में 11.2 मिमी और पचमढ़ी में 1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।