इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में फिलहाल भारी बारिश (heavy rain) से राहत मिलते दिख रही है। हालांकि कुछ जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट (yellow alert) है।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग ( Madhya Pradesh Meteorological Department) के अनुसार आगामी चौबीस घंटे में रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, सीहोर, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर एवं श्योपुरकलॉ में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं, मौसम विभाग ने यहां यलो अलर्ट जारी किया है। यहां 64.5 मिमी से 115.6 मिमी वर्षा हो सकती है। सागर, नर्मदापुरम, शहडोल, रीवा, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर व चंबल संभागों के जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों का मौसम रह सकता है।
आगामी दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना नहीं लग रही है। पिछले चौबीस घंटों पर नजर दौड़ाएं तो प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, जबलपुर, सागर व शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा रीवा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा हुई है।