इटारसी। मध्यप्रदेश में फिलहाल भारी बारिश से राहत होते दिख रही है। कम से कम अगले चौबीस घंटे तो मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। यानी सावन की रिमझिम चलती रहेगी। बहुत तेज पानी बरसने की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, शिवपुरी, भिंड, श्योपुरकलॉ, सागर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, एवं रायसेन जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा शहडोल, सागर, एवं रीवा संभागों के जिलों में तथा डिंडोरी जिला में अनेक स्थानों पर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, उज्जैन, इंदौर संभाग के जिलों में तथा जबलपुर, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी एवं छिंदवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारों पड़ेंगी।