इटारसी। भारी बारिश की चेतावनी के बीच मौसम ने अचानक अपना रुख बदला और कुछ घंटों की राहत देकर हालात सामान्य होने की ओर बढ़ा है। नर्मदा नदी (Narmada River) का जलस्तर कम होने लगा है। आज सुबह 9 बजे नर्मदा (Narmada) के सेठानी घाट (Sethani Ghat) पर जलस्तर 966.30 फीट था, जो कल रात में 967 को पार कर गया था। तवा बांध (Tawa Dam) के सभी गेट बंद कर दिये गये हैं और सुखतवा नदी (Sukhtawa River) के पुल पर से पानी घटन के बाद चौबीस घंटे से भी अधिक समय तक बंद रहा औबेदुल्लागंज-नागपुर (Obaidullaganj-Nagpur) नेशनल हाईवे (National Highway) को आज सुबह 7 बजे से पुन: चालू कर दिया गया है।
जिले की लगभग सभी तहसीलों में पिछले वर्ष के मुकाबले दो गुनी वर्षा हो चुकी है। आज तक की स्थिति देखें तो नर्मदापुरम (Narmadapuram) तहसील में बीते चौबीस घंटे में 154 मिमी वर्षा दर्ज की गई। सिवनी मालवा में 39 मिमी, इटारसी में 52.4 मिमी, माखननगर में 105 मिमी, सोहागपुर में 84.4 मिमी, पिपरिया में 58 मिमी, बनखेड़ी में 49.6 मिमी, पचमढ़ी में 36 मिमी और डोलरिया तहसील में 72 मिमी वर्षा हुई है।
तुलनात्मक वर्षा (मिमी)
तहसील इस वर्ष पिछले वर्ष
नर्मदापुरम 1359 702
सिवनी मालवा 1470 738
इटारसी 1533 666.6
माखननगर 1306 401
सोहागपुर 1528.6 867
पिपरिया 1588 924.4
बनखेड़ी 1142.8 730.6
पचमढ़ी 1957.3 1214
डोलरिया 1443.4 724.1