
राहत की खबर: चार सैंपल, सभी नेगेटिव
इटारसी। शहर में शाम को कोरोना (Corona) की खबर राहत देने वाली रही है। आज यहां रैपिड के केवल चार सेंपल हुए और ये सभी नेगेटिव रहे हैं। आरटीपीसीआर सेंपल (Rtpcr sample) की संख्या 65 है और ये जांच के लिए भोपाल भेजे गये हैं।
सुबह जो रिपोर्ट आयी थी, वह दो दिन के सेंपल की थी। लेकिन शाम को उस आंकड़े में नयी संख्या नहीं जुड़ी है।