राहत: अब शनिवार को भी खुलेगा बाजार

राहत: अब शनिवार को भी खुलेगा बाजार

विधायक की पहल पर कलेक्टर ने दी स्वीकृति

इटारसी। अब शहर का बाजार (Market) शनिवार को भी खुलेगा और केवल रविवार को ही बंद रहेगा। आज विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) से इसके लिए चर्चा की है तो इसके लिए मौखिक स्वीकृति मिल गयी है। हालांकि समय को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि 15 जून के बाद बाजार खुलने का समय भी बढ़ाया जा सकता है।
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा की पहल पर बाजार शनिवार को भी खुलने की कलेक्टर से स्वीकृति मिलने पर संयुक्त व्यापार महासंघ, सिंधी व्यापार महासंघ और एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटर संगठन ने विधायक और कलेक्टर का आभार व्यक्त किया है। इस विषय में एसडीओ राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (SDO Revenue Madan Singh Raghuvanshi) ने बताया कि उनकी विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा से चर्चा हुई है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर से मौखिक स्वीकृति मिल गयी है, अभी हमारे पर लिखित में आदेश नहीं आये हैं। समय को लेकर उन्होंने कहा कि अभी इस विषय में कोई भी आदेश जिले से नहीं मिले हैं। फिलहाल समय जो है, वही रहेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!