बनखेड़ी। समाजसेवी हरीवल्लभ मालपानी द्वारा बनखेड़ी, पिपरिया, बरेली सहित अनेक ग्राम के कोरोना पीडित व्यक्तियों को दुर्लभ इंजेक्शन रेमडेसिविर उपलब्ध कराएं गये मालपानी द्वारा भोपाल में अनेकों लोगों को भोजन की व्यवस्था भी कराई गई, दूसरी ओर मालपानी के राजेंद्र मालपानी वेंटिलेटर पर भोपाल में अस्पताल में भर्ती हैं, मालपानी द्वारा बताया गया पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Former Minister Sajjan Singh Verma) एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) के सहयोग से सभी गरीब व्यक्तियों को इंजेक्शन का इंतजाम कराया गया। इस कार्य की अनेक सामाजिक व्यक्तियों एवं संगठन द्वारा तारीफ की गई है। मालपानी खुद अपने चाचा के लिए इस इंजेक्शन के लिए 3 दिन बहुत परेशान हुए उसे देख कर लगा एक सामान्य व्यक्ति या गरीब व्यक्ति को इंजेक्शन मिलना बहुत कठिन है। इस विषय में पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा (Former Minister Sajjan Verma) से बात की तथा उनके सहयोग से बनखेड़ी पिपरिया बरेली जबलपुर तक अनेकों व्यक्तियों को मैंने इंजेक्शन तत्काल उपलब्ध कराएं यह तो मानव जीवन में हमारा फर्ज है इस कार्य से आत्मा को बड़ी शांति प्राप्त हुई है, यदि आप किसी व्यक्ति का जीवन बचा रहे हैं इससे बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं हो सकता।