इटारसी। आज आदिवासी समाज के जननायक भगवान बिरसा मुंडा (Birsa Munda) के बलिदान दिवस पर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr.Sitasaran Sharma) एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
पार्षद राहुल प्रधान (Rahul Pradhan) ने कहा कि बिरसा मुंडा का जीवन हम युवाओं के लिए प्रेरणादायक है, युवावस्था में उन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई लड़ी और अपने लोगों को जमींदारी, कर व्यवस्था और शोषण से राहत दिलाई, साथ ही धर्मांतरण जैसे अंधविश्वास के विरुद्ध उलगुलान शुरू किया। आदिवासी समाज उन्हें भगवान की तरह पूजता है, एवं उनके सिद्धांतों और विचारों को अपनाते हुए संस्कृति, अस्मिता, राष्ट्र की रक्षा करते रहें।
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, वर्तमान विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure), सभापति राकेश जाधव ( Rakesh Jadhav), पार्षद मनजीत कालोसिया, अमित विश्वास, शुभम गौर, जिम्मी कैथवास, कुंदन गौर, राजकुमार बाबरिया, जिला महामंत्री मुकेश मैना, भरत वर्मा, आजज मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश उइके, राहुल चौरे, पवन मर्सकोले विवेक युवने, शैलेश योना, कुलदीप रघुवंशी, रौनक मालवीय, सौरभ मेहरा, बसंत चौहन सहित अन्य मौजूद रहे।