शहीद दिवस पर आज महात्मा गांधी को याद किया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शहीद दिवस के मौके पर आज तहसील कार्यालय में मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान एसडीएम टी प्रतीक राव (SDM T. Pratik Rao)और तहसीलदार सुनीता साहनी (Sunita Sahni) सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के बलिदान दिवस पर शहीद दिवस मनाया जाता है, इस दिन 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

देश को आजादी दिलाने के लिए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले महात्मा गांधी के निधन के बाद उनकी पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गांधी स्टेडियम स्थित गांधी प्रतिमा पर भी अनेक संस्थाओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!