पूर्व प्रधानमंत्री को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया

इटारसी। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Former Prime Minister Indira Gandhi) की पुण्यतिथि शहीद दिवस व लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती सूरजगंज स्थित नगर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई ने कहा कि इंदिरा ने भारतीय समाज की बुनियादी आवश्यकताओं के प्रति कांग्रेस की विचारधारा एवं अपने साहसिक कार्यों से राष्ट्र निर्माण में सर्वहारा वर्ग को अनुप्रेरित किया वहीं सरदार पटेल ने भारत की आजादी के लिये सत्याग्रह में अनुकरणीय भूमिका का निर्वहन किया।

नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर (City Congress President Pankaj Rathore) ने दोनों महापुरुषों की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने राजनैतिक कौशल से चीन, पाकिस्तान और अमेरिका पर नकेल कसी बल्कि रूस सहित अन्य देशों को भी उनकी हद में रहने को मजबूर किया एवं सरदार पटेल ने महात्मा गांधी द्वारा सत्य, अहिंसा पर आधारित जिस सत्याग्रह का मार्ग प्रशस्त किया। उसको व्यवहार में लाने और उसके आधार पर देश भर की समूची जनता को एकत्र करने का श्रेयपूर्ण कार्य किया

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय (State Congress spokesperson Rajkumar Kelu Upadhyay) ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी दूरदर्शी नेतृत्व की धनी थीं। उन्होंने विश्व मे भारत को उत्कृष्ठ स्थान पर पहुंचाया वहीं सरदार पटेल ने आजादी के आंदोलन में किसानों के साथ ही युवा शक्ति को जोडऩे का कार्य किया था। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद सुरेश मालवीय, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिल राठी, जिला महामंत्री संजय दुबे, बार एशोसिएशन के अध्यक्ष संतोष गुरयानी, भारत भूषण दीवान, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शेष मेहरा, जिला सचिव अनिल सोनकिया, अधिवक्ता बलदेव सिंह सोलंकी, रघुराज बघेल, दुष्यंत चौहान, जिला कांग्रेस सचिव शेख रफीक, अतुल तिवारी, राहुल दुबे, पूर्व पार्षद नीलेश मालोनिया, खेल विभाग नगराध्यक्ष रामशंकर सोनकर, नगर कांग्रेस महामंत्री मुकेश शर्मा पिंकी, श्याम गौर, दिन्नू मास्साब, उत्कर्ष दुबे, नीरज राठौर, रौनक छावड़ा, अभिषेक साहू,विक्की साहू सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!