बिना मास्क घूम रहे लोगों से वसूला जुर्माना
इटारसी। प्रशासन(Administration) का बाजार में व्यवस्थाएं बनाने का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को भी एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी(SDM Madan Singh Raghuvanshi) और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले(CMO Hameshwari Patale) के नेतृत्व में राजस्व विभाग और नगर पालिका(Nagarpalika) का अमला बाजार में व्यवस्थाएं बनाने निकला। इस दौरान रोड पर यहां वहां खड़े फल(Fruits) और सब्जियों(vegetables) के ठेले वालों को मूल सब्जी मंडी में जाने की हिदायत दी गई। अधिकारियों की टीम पुराना फल बाजार, जयस्तंभ चैक के आसपास, भारत टॉकीज रोड सहित अन्य क्षेत्रों में घूमी और हाथठेलों पर व्यापार करने वालों को मूल सब्जी मंडी में जाने का निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों की टीम ने मुख्य सब्जी मंडी पहुंचकर रोड से व्यापारियों को हटाकर शेड में बैठने की हिदायत दी। सभी को शेड में व्यवस्थित कराया। अधिकारियों ने कहा व्यवस्थित बाजार के लिए सभी का सहयोग चाहिए। यदि लोग सहयोग नहीं करेंगे तो नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।
बिना मास्क वालों से वसूला जुर्माना
नगर पालिका और यातायात पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर बाजार में बिना मास्क पहने लोगों से जुर्माना वसूला। बाजार में लगातार बिना मास्क के खरीदी करने आ रहे लोगों और दुकानदारों के भी बिना मास्क के रहने की शिकायतों के बाद प्रशासन ने बाजार में ध्यान देना शुरु किया है। जयस्तंभ चैक पर यातायात पुलिस(Traffic police) के साथ नगरपालिका(Nagarpalika) टीम हर रोज बिना मास्क(Without Mask) लगाए। वाहन चालकों(Vehicle drivers) और पैदल राहगीरों पर चालानी कार्यवाही कर रही है। बिना मास्क लगाए लोगों से 200 रुपए जुर्माना वसूला जा रहा है।