इटारसी। लगभग सवा दो वर्ष तक रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज के रास्ते में बाधक बन रहे टीन को अब हटा दिया गया है। रेलवे के मुसाफिरखाने से सटकर लगे टीन के कारण यात्री सीधे एफओबी पर नहीं जा पाते थे, उनको प्रतीक्षालय के भीतर से होकर या फिर एस्केलेटर के माध्यम से जाना पड़ता था।
रेल यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन रही टीन की इस बाधा को हटा दिया गया है। अब यात्री सीधे एफओबी पर सीढ़ी के सहारे जा सकेंगे। रेलवे ने फिलहाल एक तरफ के टीन ही हटाये हैं। स्टेशन प्रबंधक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कोरोनाकाल में पहले लॉकडाउन के साथ लगाये टीनों का हटा दिया है।
करीब सवा दो वर्ष लगे रहे
जब देश में 23 मार्च 2020 को पहला लॉकडाउन लगा था, उस दौरान बहुत सारे प्रतिबंधों के साथ ही रेलवे ने ट्रेनों का संचालन भी बंद किया था। केवल विशेष ट्रेनें चलायी जा रही थीं, यात्री सीधे रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंचे, प्रतीक्षालय में संपूर्ण जांच के बाद पहुंचे, इसके लिए टीन की दीवार लगायी गई थी। कोरोना का वह पीड़ादायक समय गुजर गया, लेकिन, ये टीन भी कम पीड़ा नहीं दे रहे थे। यात्रियों की इसी पीड़ा को ध्यान में रखते हुए टीन की दीवार को हटा दिया गया है।