रोगी कल्याण समिति की दुकानों का किराया अनुबंध का होगा नवीनीकरण

Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। रोगी कल्याण समिति (Patient Welfare Committee) की दुकानों के किराया अनुबंध का नवीनीकरण होगा। ब्लड बैंक (Blood Bank) के लिए आरबीसी सेपरेशन मशीन (RBC Separation Machine) खरीदी जाएगी, अस्पताल (Hospital) के पूर्वी द्वार से नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर (Nursing Training Center) तक नगर पालिका (Municipality) के माध्यम से डामरीकृत सड़क का निर्माण होगा। आज रोगी कल्याण समिति की बैठक में ऐसे डेढ़ दर्जन से अधिक विषयों के प्रस्तावों पर मुहर लगी।

बैठक में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma), एसडीओ राजस्व मदन सिंह रघुवंशी(Madan Singh Raghuvanshi), नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Choure), विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा(Bharat Verma), डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) के अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी (Dr. RK Chowdhary), समिति के सदस्य पार्थ राजपूत, इंजीनियर हेल्थ विभाग मयूरी जैन, लोक निर्माण विभाग सब इंजीनियर एके मेहतो, डॉ. कमलेश कुम्हरे, डॉ. विकास जैतपुरिया सहित अन्य उपस्थित थे।

इन पर लगी मुहर

  • – नये ओपीडी भवन के सामने सांसद-विधायक निधि से पेवर ब्लॉक लगाने का काम होगा
  • – रोगी कल्याण समिति की दुकानों की किरायदारी अनुबंध नवीनीकरण होगा, यह 30 वर्ष के लिए कराया जा सकेगा।
  • – ब्लड बैंक में ब्लड कम्पोनेंट सेपरेशन मशीन क्रय एवं 15 सौ स्क्वेयर फीट में भवन निर्माण
  • – कार्य में लापरवाही बरत रहे रोगी कल्याण समिति के कर्मचारी यदि कार्यप्रणाली में बदलाव नहीं लाते हैं तो कार्रवाई होगी – चिकित्सालय परिसर में अवैध रूप से रहने वालों के विरुद्ध कार्रवाई पर सहमति
  • – अस्पताल की बाउंड्री से लगे रहवासियों द्वारा परिसर के भीतर कचरा फैंककर गंदगी फैलानी पर कार्रवाई
  • – एनक्यूएएस कार्यक्रम की तैयारी के लिए एक डाटा एंट्री आपरेटर को तीन माह के लिए रखे जाने पर सहमति
  • – अस्पताल में मरीजों एवं उनके परिजनों के प्रवेश के लिए गेट पास की व्यवस्था की जाएगी
  • – नये ओपीडी भवन के सामने नगर पालिका के माध्यम से दो पोर्टेबल शौचालय स्थापित होंगे
  • – एनआरसी वार्ड के साइड में तार की फैंसिंग, पेवर ब्लॉक, बच्चों के लिए झूले लगाए जाएंगे
  • -ओपीडी में हेल्प डेस्क के लिए चेंबर (परामर्श केन्द्र) बनाये जाने पर सहमति
  • – ओपीडी, आईपीडी में विद्युत आपूर्ति एवं आपातकाल में वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था के लिए बैट्री इन्वर्टर खरीद
  • – चिकित्सालय परिसर में पुन: एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन पर सहमति
  • – आवारा मवेशियों की रोकथाम हेतु 3 काउकेचर लगेंगे, वाहन स्टैंड का टेंडर निकाला जाएगा
  • – पुराने काम्पलेक्स की पुताई, सोलर सिस्टम की बैटरी व अन्य सामग्री की नीलामी
  • – अस्पताल की संपूर्ण परिसर का विद्युत संयोजन सामान्य कराने पर स्वीकृति

Leave a Comment

error: Content is protected !!