
Report of assault on Sindhi youth was filed after eight days
सिंधी युवक से मारपीट की रिपोर्ट आठ दिन बाद दर्ज हुई
इटारसी। सिंधी कालोनी में 21 अक्टूबर को हुई सिंधी युवक से मारपीट का मामला पुलिस थाने में आठ दिन बाद दर्ज किया गया है। युवक के साथ पांच लोगों द्वारा मारपीट की थी। पुलिस में शिकायत के बाद प्रकरण में प्लाट में घुसकर मारपीट, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 अक्टूबर को दोपहर 2:30 बजे विशाल, हर्ष ठाकुर, निजाम, यश और गोलू ने पंकज पिता चेलाराम बालानी 29 वर्ष, निवासी दशमेश कालोनी के साथ उसके प्लाट में जाकर मारपीट की थी और उसे जान से मारने की धमकी दी थी। पंकज की शिकायत पर पांचों आरोपियों पर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
TAGS Hot News