वन विभाग (Forest department) से आदेश वापस लेने अनुरोध

वन विभाग (Forest department) से आदेश वापस लेने अनुरोध

इटारसी। शांति धाम शमशान घाट (Shantidham Shamshan Ghat) जनभागीदारी समिति के कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे ने वन मंडल अधिकारी सामान्य होशंगाबाद से अनुरोध किया है कि पिछले कई वर्षों से वन विभाग (Forest department) निस्तार डिपो सूरजगंज पूरे इटारसी के माध्यम से जलाऊ लकड़ी शांति धाम शमशान घाट को उपलब्ध कराता है।
अभी हाल ही के आदेश में वन मंडल अधिकारी ने लकड़ी स्वयं के ट्रक से लाने के आदेश नगर पालिका इटारसी को दिये हैं। यही स्थिति शांति धाम समिति के साथ भी बनेगी। और यही स्थिति होशंगाबाद के लिए आने वाली लकड़ी के लिए बनी है। वन मंडल अधिकारी को चाहिए कि कोरोना संकट के समय जब चिता जलाने के लिए लोगों पर पैसे नहीं है, स्वयं के ट्रक से ढुलाई वाला आदेश वापस लें। यदि ठेकेदार से नहीं बुलाना है तो विभाग अपने ट्रक से लकड़ी भेजे। कल यह स्थिति आएगी कि बांस लेने के लिए बंशकार समाज को क्या बालाघाट जाना पड़ेगा? कोरोना महामारी को देखते हुए वन मंडल अधिकारी अपना आदेश वापस लें और जलाऊ लकड़ी निस्तार डिपो सूरज गंज के माध्यम से उपलब्ध करवाएं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!