नर्मदापुरम। संस्कृत भारती नर्मदापुरम के कार्यकर्ताओं की रविवार को संघ कार्यालय नर्मदापुरम में हुई बैठक में जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री एवं सह मंत्री तथा अन्य कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। साथ ही जिला स्तरीय समिति के सभी दायित्ववान कार्यकर्ता सम्मिलित हुए ।
बैठक में संभाषण शिविरों के आयोजन, संभाषण संदेश पत्रिका की सदस्यता, बालकेन्द्र, पत्राचार द्वारा संस्कृत शिक्षण एवं संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार पर चर्चा संपन्न हुई। संस्कृत भारती नर्मदापुरम के जिला अध्यक्ष सुधांशु शेखर मिश्र ने सभी कार्यकर्ताओं को समर्पित एवं निष्ठावान होकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया, साथ ही सभी विकासखंडों में संस्कृत संभाषण के शिविर आयोजित हों इस हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।
जिला संपर्क प्रमुख शत्रुंजय प्रताप सिंह बिसेन ने संपूर्ण जिले में संस्कृत के संभाषण शिविर आयोजित करने हेतु तथा संस्कृत के प्रचार हेतु उद्बोधन प्रदान किया तथा विद्यालयों में संस्कृत माध्यम से अध्यापन पर बल दिया। जिला मंत्री अरुण कुमार दुबे ने बैठक का संयोजन किया एवं आभार प्रदर्शित किया।