सौर ऊर्जा के क्षेत्र में आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण 5 अप्रैल से

होशंगाबाद। जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी बीके व्यास ने बताया है कि सौर ऊर्जा (solar energy) के क्षेत्र में आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण भोपाल में 5 अप्रैल से 10 अप्रैल तक आयोजित होगा। उन्होंने बताया है कि एनर्जी स्वराज फाउण्डेशन संस्था (Energy Swaraj Foundation) के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक जिले से प्रथम आओ-प्रथम पाओ के आधार पर 10-10 युवाओं का चयन कर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उक्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में 40 वर्ष से कम आयु के आईटीआई/डिप्लोमा होल्डर/ इंजीनियरिंग स्नातक/ विज्ञान स्नातक भाग ले सकते हैं। इच्छुक युवा प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए एनर्जी स्वराज फॉउण्डेशन की लिंक https:energyswaraj.org/solar-off-grid-mp.php पर 25 मार्च 2021 तक पंजीयन करा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए सुश्री आम्रपाली मोबाईल नंबर 8291091801 पर संपर्क किया जा सकता है।