इटारसी। बीती रात नई गरीबी लाइन में कुख्यात गुंडे अक्कू घावरी ने यहां के निवासी प्रतीक बरगले को अड़ीबाजी कर उठा कर अज्ञात स्थान पर ले जाकर जमकर मारपीट करते हुए जान से मार ने की धमकी दी।
घटना की शिकायत देर रात इटारसी थाने में दर्ज की गुंडे की गई। शिकायत लेकर गरीबी लाइन जाटव समाज एवं वार्ड के सैकड़ों लोग पार्षद मनजीत कलोसिया के साथ विधायक डॉक्टर सीता सरन शर्मा से मिले और उक्त बदमाश पर कठोर कार्यवाही की मांग की। वार्ड वासियों ने बताया की अक्कू आदतन अपराधी है जो आए दिन मोहल्ले में गुंडागर्दी करता है जिसके आतंक से महिलाओं का निकलना मुश्किल हो गया है।
विधायक डॉ. शर्मा ने तत्काल पुलिस अधिकारियों को उक्त गुंडे को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश देते हुए कहा की गुंडों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें।