राजेश शुक्ला, सोहागपुर। रेल रोको संघर्ष समिति के बैनर तले ट्रेन स्टॉपेज की मांग को लेकर शनिवार को नागरिकों ने ज्ञापन सौंपा तथा सोहागपुर में तीन ट्रेनों के अविलंब स्टॉपेज की मांग की है।
रेल रोको संघर्ष समिति की ओर से ज्ञापन देने पहुंचे पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अभिलाष सिंह चंदेल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौधरी, जयप्रकाश महेश्वरी, शिव कुमार पटेल, संजय खंडेलवाल, अभय खंडेलवाल, प्रकाश मुद्गल महेश साहू, मोहन छाबडिय़ा,रामकुमार वर्मा, प्रशांत मालवीय, माधव भावसार, दीपक चंदानी, देवी प्रसाद दुबे ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा है।
ज्ञापन में सोहागपुर में इंटरसिटी एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस एवं हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रोके जाने की मांग की है। जानकारी अनुसार ज्ञापन में यह लिखा है कि सोहागपुर प्राकृतिक पर्यटन केंद्र मढ़ई से जुड़ा हुआ है, इसके अलावा यहां से व्यवसाय करने व्यापारी मथुरा, दिल्ली ,आगरा आदि स्थानों तक जाते हैं। यदि उक्त ट्रेनों का स्टॉपेज हो जाता है तो नागरिकों एवं व्यापारियों को सुविधा होगी।